ठाणे-दिवा रेल लाइनों का वर्चुअली उद्घाटन, मुंबई की कभी ना थमने वाली जिंदगी को और अधिक रफ्तार

Virtually inauguration of Thane-Diva rail lines, giving more momentum to the never-ending life of Mumbai
ठाणे-दिवा रेल लाइनों का वर्चुअली उद्घाटन, मुंबई की कभी ना थमने वाली जिंदगी को और अधिक रफ्तार
उपनगरीय रेल नेटवर्क ठाणे-दिवा रेल लाइनों का वर्चुअली उद्घाटन, मुंबई की कभी ना थमने वाली जिंदगी को और अधिक रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के व्यस्त उपनगरीय रेल नेटवर्क पर ठाणे और दिवा के बीच नवनिर्मिति दो अतिरिक्त रेल लाइनों का शुक्रवार को उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये दोनों लाइनें मुंबई वासियों के जीवन को न केवल सुगम बनाएंगी बल्कि मुंबई महानगर क्षेत्र के विकास को भी गति देंगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों लाइनों की आधारशिला 2008 में रखी गई थी, लेकिन 2014 तक ये प्रोजेक्ट अलग-अलग कारणों से लटकता रहा। उनकी सरकार ने इस पर तेजी से काम करना शुरु किया, समस्याओं को सुलझाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेलवे, अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड गलियारे, शहर को अपने सभी उपनगरों से जोड़ने के लिए मेट्रो रेल सेवाओं के विस्तार तथा मुंबई के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पश्चिमी विशेष माल गलियारे पर काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने इन दोनों लाइनों के शुरु होने से मुंबई के लोगों को होने वाले चार फायदे गिनाते हुए कहा कि दिवा और ठाणे के बीच 9.4 किलोमीटर की इस रेल लाइन के चालू होने के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कल्याण जंक्शन के बीच पूरे 36 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अब छह लेन होंगे। इसमें दो लेन धीमी गति वाली लोकल ट्रेनों, दो फास्ट ट्रेनों और दो नए लंबी दूरी वाली माल गाड़ियों के लिए होंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई लाइनों के उद्घाटन के बारे में कहा कि इससे न केवल भीड़भाड़ कम होगी, बल्कि लोकल सेवाओं को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। जिससे  सालाना लगभग 3 करोड़ 50 लाख यात्रियों को लाभ होगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्घाटन समारोह में वर्च्युवल माध्यम से भाग लिया, जबकि केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव के साथ रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ठाणे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।

Created On :   19 Feb 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story