वर्चुअली कार्यशाला का किशोरियों के लिये हुआ आयोजन

Virtually workshop organized for adolescent girls
वर्चुअली कार्यशाला का किशोरियों के लिये हुआ आयोजन
 पन्ना वर्चुअली कार्यशाला का किशोरियों के लिये हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पोषण एवं स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर गूगल मीट के माध्यम से दस्तक परियोजना की किशोरियों के लिये कार्यशाला का आयोजन पन्ना, रीवा, सतना और उमरिया जिले के किशोरी समूह के लिये आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षक अंजली आचार्य ने दैनिक पोषण में आवश्यक तत्वों की आवश्यकता पर जानकारी दी गई तथा पोषण के लिये जरूरी तत्व आहार में कैसे मिले इसके बारे में अवगत कराया गया। उन्होने किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तनों, मासिक चक्र के संबंध में अवगत कराया तथा कहा कि अपनी समस्याओं को बताने में किसी प्रकार से शर्म एवं संकोच नही करना चाहिये।

Created On :   2 April 2022 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story