- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति...
ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति को मजबूत करने के लिए विश्वास माड्यूल प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के समस्त ब्लॉकों में विश्वास माड्यूल का प्रशिक्षण दो दिवसीय गैर आवासीय सेक्टर लेवल पर दिया जा रहा है। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय के मार्गदर्शन मेंं ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों को सक्रिय किया जा रहा है और उन्हें विश्वास अभियान के लिए 11 वार्षिक गतिविधियों का प्रशिक्षण विस्तार से राज्य स्तर से प्रशिक्षित होकर आए प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें प्रथम विश्वास अभियान के लिए वार्षिक नियोजन, दूसरा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस जिसमें गांव की सफाई के घटक और साफ -सफाई स्वच्छता एवं स्वच्छता के बीच संबंध, तीसरा चरण खुले में शौच मुक्त ओडीएफ ग्राम दिवस, चौथा हाथ धोने का दिवस, पांचवा स्कूल एवं आंगनबाडी स्वच्छता दिवस एवं ठोस कचरा प्रबंधन दिवस, सातवां व्यक्तिगत स्वच्छता एवं घर की साफ.-सफाई दिवस, आठवां स्वच्छता स्वास्थ्य जागरूकता दिवस स्वस्थ जीवन शैली दिवस, नौंवां वेक्टर रोग वाहक नियंत्रण दिवस, दसवां अभियान उत्सव दिवस, ग्यारहवां स्वच्छता और साफ -सफाई के विषय पर ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि पहले चरण में विश्वास माड्यूल का प्रशिक्षण पन्ना जिले की चयनित 490 तदर्थ समितियों को दिया जा रहा है। हमारे प्रत्येक ब्लॉक के ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति को मजबूत बनाने के लिए एवं गांव में स्वस्थ वातावरण लाने के लिए बीमारियों को दूर भगाने के लिए सभी तदर्थ समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण सेक्टर लेवल पर दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से ग्राम में खुशहाली आएगी। लोग जागरूक हो रहे हैं हर दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी प्रशिक्षित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं एवं उनसे आव्हान किया जा रहा है कि अपने ग्राम में प्रत्येक माह एक अभियान चलाएं और लोगों को जागरूक करें कि खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाएं जिससे जिन परिवारों के पास शौचालय निर्माण नहीं है उन्हें ग्राम पंचायतों, नगर परिषदों के माध्यम से शासकीय योजना के तहत लगभग 12000 की प्रोत्साहन राशि मिलती है जिसका उपयोग कर अपने निवास पर शौचालय को उपयोग में लाएं। प्रशिक्षकों में श्रीमती नजमा बानो, चंद्रभान तिवारी, बीसीएम संजय त्रिपाठी, बीपीसीएम रावेंद्र त्रिपाठी विशेष रुप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा एवं डीसीएम दीपक सिंह राजपूत उपस्थित रहे
Created On :   22 Feb 2022 1:51 PM IST