दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर पिलाई गई विटामिन ए की दवा

Vitamin A medicine given door-to-door under the Dastak campaign
दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर पिलाई गई विटामिन ए की दवा
पन्ना दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर पिलाई गई विटामिन ए की दवा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उपस्वास्थ्य केंद्र ताखोरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ताखोरी में आज दस्तक अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और ०9 माह से लेकर ०5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई एवं ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए। वहीं जन्मजात विकृत व कुपोषित बच्चों की पहचान की गई दस्तक अभियान कार्यक्रम के दौरान एएनएम श्रीमती अंजू साकेत, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती वंदना शर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता शर्मा उपस्थित रही।     

Created On :   3 Aug 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story