- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहीद दिवस पर आयोजित हुआ स्वैच्छिक...
शहीद दिवस पर आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
By - Bhaskar Hindi |24 March 2022 7:05 AM IST
पन्ना शहीद दिवस पर आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहीद दिवस पर आज २३ मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बराछ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं पीएचसी बराछ के कर्मचारी व युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. वरूण जैन, लैब टैक्नीशियन रामनाथ ओमरे, मस्तराम राजपूत, वाहन चालक रविकरण, सेक्टर सुपरवाईजर रामदयाल कौंदर आदि मौजूद रहे। लैब टैक्नीशियन श्री ओमरे ने रक्तदान के संबध में जिलेवासियों से अपील की है कि पुरूष हर तीन माह में और महिलायें हर चार महीने में रक्तदपन कर सकते हैं।
Created On :   24 March 2022 12:33 PM IST
Tags
Next Story