सामाजिक संस्था द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

Voter awareness campaign being run by social organization
सामाजिक संस्था द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
पन्ना सामाजिक संस्था द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। समाज सेवी संस्था समर्थन द्वारा पंचायत चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी तथा साफ-स्वच्छ छवि रखने वाले एवं ग्राम विकास के लिये प्रतिबद्ध उम्मीदवारों का चयन किये जाने की अपील के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समर्थन के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के महत्व और उससे जुड़ी जानकारियां चौराहों में नुक्कड़ चौपाल लगाकर दे रहे है। पंचायत चुनाव मेें मतदान के लिये नये युवाओं मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है तथा अपील की जा रही है कि ऐसी ग्राम सरकार चुने जो ग्राम विकास का लक्ष्य पूरा कर सकें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों के लिये उपयोग में लाये जाने मतपत्र के रंगों की संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से उपलब्ध पोस्टर से जानकारी दी जा रही है। जिसमें बताया गया है कि पंचायत चुनाव मेें जनपद पंचायत सदस्य के लिये पीले ंरंग का, जिला पंचायत सदस्य के लिये गुलाबी रंग का, ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिये नीले रंग का तथा पंच पद के लिये सफेद रंग के मतपत्र का उपयोग करें।   

Created On :   16 Jun 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story