मतदाता जागरूकता अभियान

Voter Awareness Campaign non-government colleges of Panna district have been selected
मतदाता जागरूकता अभियान
पन्ना मतदाता जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए पन्ना जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन कैंपस एम्बेसडर के लिए किया गया है। शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के छात्र आदित्य शिवहरे एवं छात्रा प्रियंका गोस्वामी कैंपस एम्बेसडर के लिए चयनित हुई हैं। इसी तरह शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना की प्रथा शुक्ला एवं रक्षा यादव, शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर के आशीष गुप्ता एवं ऋषभ गुप्ता, शासकीय महाविद्यालय अमानगंज के वीेरेन्द्र राजा एवं प्रदीप शर्मा, शासकीय महाविद्यालय पवई के विष्णु साहू एवं शालिनी लखेरा, शासकीय महाविद्यालय शाहनगर के राहुल सेन एवं सागर कुररिया, शासकीय महाविद्यालय अजयगढ के कुलदीप प्रजापति एवं अंजली गुप्ता, शासकीय महाविद्यालय गुनौर के आदित्य बुन्देला एवं कल्पना पटेल, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर के हिमांशु पाण्डेय एवं सुधांशु पाण्डेय, वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना के मंथन विश्वकर्मा एवं सुलोचना कुशवाहा, निशा मेमोरियल महाविद्यालय पुरैना अमानगंज की आस्था देवी एवं पूनम गर्ग तथा स्वामी विवेकानंद बीएड महाविद्यालय पन्ना के निखिल खरे एवं समीक्षा प्रजापति का चयन कैंपस एम्बेसडर के लिए किया गया है। कैंपस एम्बेसडर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, तिथियों ओैर आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही स्कॉउट गाईड, एनएसएस, एनसीसी और एनजीओ के साथ समन्वय कर मतदाता जागरूकता के कार्य में उनका सहयोग प्राप्त करेंगे। इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान सें संबधित  गतिविधियों के संचालन में सकिय सदस्यों का दल गठित कर मतदाताओं को जागरूक भी करेंगे।  

Created On :   2 Jun 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story