मतदाताओं के कलर फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाए जाएंगे

Voter cards with color photographs of voters will be made
मतदाताओं के कलर फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाए जाएंगे
पन्ना मतदाताओं के कलर फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाए जाएंगे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटोग्राफ के स्थान पर कलर फोटोग्राफ  लगाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी बीएलओ को समय सीमा में उक्त कार्य के लिए निर्देशित करने को कहा गया है। पन्ना जिले में वर्तमान में तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ०6 हजार 254 एपिक कार्ड ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटोयुक्त हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम की गतिविधियों के तहत ०9 नवम्बर के पूर्व वोटर आईडी कार्ड में कलर फोटो लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस क्रम में सभी मतदाताओं के कलर फोटोयुक्त नवीन वोटर कार्ड बनाए जाएंगे।

Created On :   5 Sept 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story