- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भंडारा-गोंदिया जिप चुनाव के लिए 11...
भंडारा-गोंदिया जिप चुनाव के लिए 11 को प्रकाशित होगी मतदाता सूची
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 11 फरवरी को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस मतदाता सूची पर 22 फरवरी 2021 तक आपत्ति व सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार की गई और 15 जनवरी को अस्तित्व में आई विधानसभावार मतदाता सूची जिला परिषद के चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के विभाजन संबंधी गलती, मतदाता का गलती से विभाग अथवा निर्वाचक गण बदलने, विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद चुनाव विभाग अथवा निर्वाचक गण सूची में नाम नहीं होने की शिकायत पर संशोधन किया जाएगा। मदान ने बताया कि 3 मार्च 2021 को चुनाव विभाग और निर्वाचक गण की प्रकाशित सूची अंतिम और अधिप्रमाणित की जाएगी। मतदान केंद्रों की सूची और मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 10 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।
नगर परिषद-नगर पंचायतों के लिए मतदाता सूची
प्रदेश के विभिन्न के 95 नगर परिषद, नगर पंचायतों के चुनाव और अन्य विभिन्न 31 नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में 35 रिक्त सीटों के उपचुनाव के लिए 15 फरवरी को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस पर मतदाता 22 फरवरी तक आपत्ति व सूचना दर्ज करा सकेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटरों की आपत्ति व सूचना दाखिल करने के बाद 1 मार्च को प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान केंद्र की सूची और मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 8 मार्च को प्रकाशित होगी। मदान ने बताया कि जिन नगर परिषदों और नगर पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी इसमें नागपूर के मोवाड, वाडी, हिंगणा, कुही, भिवापुर, वर्धा के कारंजा, आष्टी, सेलू, समुद्रपुर, भंडारा के मोहाडी, लाखनी, लाखांदूर, गोंदिया के सड़क अर्जुनी, अर्जुनी, गोरेगाव, देवरी, चंद्रपुर के चिमूर, सावली, पोंभुर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, जिवती, गडचिरोली के मुलचेरा, एटापल्ली, कोरची, अहेरी, चामोर्शी, सिरोंचा, धानोरा, कुरखेडा, भामरागड, यवतमाल के महागांव, कलंब, झरी, बाभुलगांव, रालेगांव, मारेगांव, वाशिम के मानोरा, नाशिक के चांदवड, निफाड, पेठ, देवला, कलवण, सुरगाणा, दिंडोरी, धुलिया के साक्री, नंदूरबार के धडगाव-वडफलया-रोषणमाल, जलगांव के भडगाव, वरणगांव अहमदनगर के अकोले, कर्जत, पारनेर, जामखेड़, शेवगांव, औरंगाबाद के सोयगांव, जालना के बदनापुर, जाफराबाद, मंठा, घनसावंगी, परभणी के पालम, बीड़ के केज, शिरूर- कासार, वडवणी, पाटोदा, आष्टी, लातूर के जलकोट, चाकूर, देवणी, शिरूर-अनंतपाल, उस्मानाबाद के वाशी, नांदेड़ के भोकर, हिमायतनगर, नायगांव, हिंगोली के सेनगांव, औंढा- नागनाथ, अमरावती के भारकुली, तिवसा, धारणी, नांदगांव- खंडेश्वर, बुलडाणा के संग्रामपुर, मोताला का समावेश है।
Created On :   2 Feb 2021 10:35 PM IST