आ सकती है मतदान की नौबत, शिवसेना के दोनों संजय ने भरा नामांकन 

Voting may come for Rajya Sabha elections, both Sanjays of Shiv Sena filed nomination
आ सकती है मतदान की नौबत, शिवसेना के दोनों संजय ने भरा नामांकन 
राज्यसभा चुनाव आ सकती है मतदान की नौबत, शिवसेना के दोनों संजय ने भरा नामांकन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र से राज्यसभा की रिक्त हुई 6 सीटों के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन की शुरुआत हुई। शिवसेना की तरफ से संजय राऊत और संजय पवार ने विधान भवन पहुंच कर नामांकन किया। इस बीच राकांपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की आशंका जताई है। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति मिली तो हम तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतार कर उसे जीता सकते हैं। 

शिवसेना उम्मीदवार संजय राऊत और कोल्हापुर के शिवसेना जिला प्रमुख संजय पवार के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात मौजूद थे। इस मौके पर राऊत ने विश्वास जताया कि शिवसेना के दोनों उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।

राज्य की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होने हैं। विधायकों की संख्या बल के मुताबिक भाजपा के दो, कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना के एक-एक उम्मीदवार सहज चुनाव जीत सकते हैं। पर शिवसेना ने छठी सीट के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है जबकि संभाजी राजे ने भी बतौर निर्दलिय उम्मीदवार चुनाव लड़ने का एलान किया है। एक उम्मीदवार की जीत के लिए 42 वोटों की जरुरत पड़ेगी। शिवसेना अपने, राकांपा व कांग्रेस के अतिरिक्त वोटों के अवाला सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलिय विधायकों के वोटों के बल पर छठी सीट जीतने का दावा कर रही है। संभाजी राजे शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। समझा जा रहा है इस दौरान वे अपने पत्ते खोंलेगे। 

तीसरी सीट जीत सकती है भाजपाः चंद्रकांत पाटील

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकात पाटील ने कहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आदेश दिया तो प्रदेश भाजपा राज्यसभा की तीसरी जगह लड़ेगी और जीतेगी भी ऐसा। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि भाजपा की विधानसभा में संख्याबल को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी के दो उम्मीदवार आसानी से चुनकर आ सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त मतों के बल पर भाजपा तीसरी सीट भी जीत सकती है। इस चुनाव के संबंध में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसी के अनुसार हम आगे कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना इस चुनाव में क्या कर रही है यह उनका अधिकार है। लेकिन राज्यसभा चुनाव में प्रमुखता के क्रम में मतदान की पध्दति के कारण दो उम्मीदवार लड़ाने के प्रयास में कभी कभी मूल उम्मीदवार पराजित हो जाता है। शिवसेना को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

निर्दलियों पर निर्भर है सारा खेलः अजित पवार

राज्यसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अब इस चुनाव में निर्दलिय विधायकों का महत्व बढ़ गया है। राज्यसभा चुनाव का सारा खेल अब निर्दलिय विधायकों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के निवेदन पर राकांपा अपने अतिरिक्त वोट शिवसेना को देने का फैसला किया है। 

कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस कायम

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी पर उम्मीदवार के नाम को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। उम्मीदवारी पर चर्चा करने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली गए थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार मुंबई मनपा चुनाव को देखते हुए पार्टी अपने उत्तरभारतीय नेता पूर्व सांसद संजय निरुपम को मौका दे सकती है। मुंबई मनपा चुनाव में उत्तरभारतीय मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कभी कांग्रेस के परंपरागत मतदाता रहे अधिकांश उत्तरभारतीय अब भाजपा के साथ हैं। कांग्रेस के ज्यादातर उत्तरभारतीय नेता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस अपने उत्तरभारतीय नेता निरुपम को मौका दे सकती है। फिलहाल पी चिदंबरम इस सीट से सेवा निवृत हुए हैं। इस लिए उनको भी टिकट मिलने की संभावना बनी हुई है। पूर्व सांसद मिलिंद देवडा भी राज्यसभा उम्मीदवारी की रेस में हैं। फिलहाल पार्टी में ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली हालत है। 31 मई नामांकन की अंतिम तिथि है। पार्टी नेताओं का मानना है कि 30 मई की रात तक ही केंद्रीय नेतृत्व पार्टी उम्मीदवार के नाम का खुलासा करेगा।        
 

Created On :   27 May 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story