- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 20 जून को विधान परिषद की दस सीटों...
20 जून को विधान परिषद की दस सीटों पर मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की दस सीटों पर मतदान की बुधवार को घोषणा कर दी है। विधान परिषद के दस सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 2 जून से आरंभ होगी। मतदान 20 जून को होगा।
विधानसभा कोटे से निर्वाचित जिन दस सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें सदाशिव खोत, सुजीतसिंह ठाकुर, प्रवीण दरेकर, सुभाष देसाई, रामराजे नायक-निंबालकर, संजय दौंड, विनायक मेटे, प्रसाद लाड, दिवाकर रावते और रामनिवास सिंह शामिल हैं। सिंह की सीट 2 जनवरी 2022 से रिक्त है।
2-9 जून तक चलेगा नामांकन
आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विधानसबा कोटे को इन दस सीटों पर नामांकन दो जून से आरंभ होगा और नौ जून तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून है। इन सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा। मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी।
Created On :   26 May 2022 3:39 PM IST