1 हजार 138 पद के लिए होगा मतदान

Voting will be held for 1 thousand 138 posts
1 हजार 138 पद के लिए होगा मतदान
पन्ना 1 हजार 138 पद के लिए होगा मतदान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के 15 जनपद पंचायत सदस्य के 124 सरपंच के 374 और पंच के 625 पद के लिए मतदान होगा। जिले में पंच के 4 हजार 142, सरपंच के 7 और 1 जनपद पंचायत सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। पंच के 1 हजार 918 और सरपंच के 4 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ जबकि पंच के 206 और सरपंच के 1 पद के लिए दाखिल सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए हैं। 

Created On :   25 Jun 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story