महाराष्ट्र की 7,576 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग

Voting will be in two phases for 7,576 gram panchayats of Maharashtra
महाराष्ट्र की 7,576 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग
महाराष्ट्र की 7,576 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। महाराष्ट्र की 7,576 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में औरंगाबाद, अमरावती और नासिक विभाग के 18 जिलों की 3 हजार 884 ग्राम पंचायतों के लिए 7 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 9 अक्टूबर को होगी। वहीं दूसरे चरण में नागपुर, पुणे और कोंकण विभाग के 16 जिलों की 3 हजार 692 ग्राम पंचायतों के लिए 14 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 16 अक्टूबर को होगी। इस बार से सरपंच का चुनाव अब सीधे जनता द्वारा होगा।

सरपंच पद के प्रत्याशी का जन्म यदि 1 जनवरी 1995 को या उसके बाद हुआ होगा तो उसको 7वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा  महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने ग्राम चुनाव की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। जिन जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव है, ऐसे जिलों के पूरे ग्रामीण अंचल में आचार संहिता लागू रहेगी।

पहले चरण में औरंगाबाद, अमरावती और नासिक विभाग के 18 जिलों में 7 अक्टूबर को मतदान होगा। नासिक जिले में 170, धुलिया में 108, जलगांव में 138, नंदुरबार में 51, अहमदनगर में 204, औरंगाबाद में 212, बीड़ में 703, नांदेड़ में 171, परभणी में 126, उस्मानाबाद में 165, जालना में 240 व लातूर में 353 व  हिंगोली में 49 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा।

चार लाख उम्मीदवार होंगे चुनावी मैदान में
सहारिया ने बताया कि इस चुनाव में लगभग 8 हजार सरपंच और 80 हजार ग्राप पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इनमें 40 हजार महिलाएं होंगी। उन्होंने कहा कि यदि एक सीट पर 5 उम्मीदवार भी खड़े होते हैं तो लगभग 4 लाख उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।

विदर्भ के इन जिलों में वोटिंग
पहले चरण में 7 अक्टूबर को अमरावती विभाग के अमरावती जिले में 262, अकोला में 272, यवतमाल में 93, वाशिम में 287 और बुलढाणा में 280 पंचायतों में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में नागपुर विभाग में 14 अक्टूबर को मतदान होगा। नागपुर जिले में 238, वर्धा में 112, चंद्रपुर में 52, भंडारा में 362, गोंदिया में 353 व  गड़चिरोली की 26 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा।

नामांकन दाखिल करने की तारीख

  • प्रथम चरण: 15 सितंबर से 22 सितंबर के बीच नामांकन भरे जा सकेंगे। 27 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न बांटा जाएगा।
  • दूसरा चरण: 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे। 5 अक्टूबर तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। चुनाव चिह्न भी इसी दिन मिलेगा।

Created On :   2 Sept 2017 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story