- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रुको...मुँह खोलो, कहीं शराब पीकर तो...
रुको...मुँह खोलो, कहीं शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हो...देर रात तक होती रही सघन चैकिंग
स्टॉपर्स, बैरिकेड लगाकर देर रात तक हर चौराहे-तिराहे पर चली ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग, हर किसी को संदेह की नजरों से देखा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुराने साल की बुरी स्मृतियों को भूलने और नए साल का वेलकम करने गए लोगों को ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई ने तब परेशान कर दिया जब उन्हें रोककर यह पूछा गया कि मुँह खोलो ताकि पता चल सके कि तुमने शराब पी है या नहीं। इससे वे लोग नाराज हो उठे जो शराब नहीं पिए थे, लेकिन जो वाकई शराब पीकर वाहन चला रहे थे उनकी शामत आ गई। शहर के मुख्य चैकिंग प्वॉइंट्स तीन पत्ती, रानीताल, बल्देवबाग, दमोहनाका, दीनदयाल चौराहा, विजय नगर, हाईकोर्ट चौक, नौदरा, अधारताल, मदन महल, रामपुर आदि चौराहों-तिराहों पर पुलिस राहगीरों से ऐसे पूछताछ कर रही थी जैसे वे बहुत बड़े गुनाहगार हों। फिक्स पीकेट्स (बैरिकेड्स एवं स्टॉपर के साथ) लगाकर चैकिंग की गई। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को रोका गया।
शहर में 70, देहात में 30 चैकिंग प्वॉइंट्स लगाए गए
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों व शराबियों पर नजर रखने पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में 70 और ग्रामीण क्षेत्र में 30 चैकिंग प्वाइंट्स लगाए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई, ताकि वाहनों की गति पर नियंत्रण बना रहे। जाँच के दौरान जो लोग नशे में वाहन चलाते पाए गए उन्हें जाँच के लिए सीधे विक्टोरिया भेजा गया। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों को भी रात 9 बजे तक बंद कराया गया।
शराबियों के मुँह में डाला ब्रीथ एनालाइजर
इधर कुछ लोगों ने शिकायत की है कि जानबूझकर शराब की दुकानों के बाहर खड़े होकर पुलिस चैकिंग करती है। इस दौरान बाहर निकलने वालों के मुँह पर जबरन ब्रीथ एनालाइजर डाल दिया जाता है फिर उनसे कहा जाता है कि तुम शराब पीकर वाहन चला रहे हो। इस तरह होने वाली कार्रवाई को लोग पुलिस का दिखावा बता रहे हैं। कार्रवाई के दौरान दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों की शराब पीकर वाहन चलाने पर धरपकड़ की गई।
Created On :   1 Jan 2021 2:05 PM IST