कोरोना से अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की परीक्षा फीस माफ

Waiver of examination fees for children who lost their parents to Corona
कोरोना से अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की परीक्षा फीस माफ
राहत कोरोना से अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की परीक्षा फीस माफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना बीमारी के चलते अभिभावकों को खोने वाले साल 2022 की महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा फीस माफ करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण अभिभावकों को गंवा चुके कक्षा दसवीं और बारहवीं के नियमित विद्यार्थियों को साल 2021-22 में आयोजित होने वाली महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा की फीस एक विशेष मामले के तहत माफ करने को सरकार ने मंजूरी दी है। गायकवाड ने कहा कि कोरोना महामारी में कुछ विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों अथवा उन्हें गोद लेने वाले अभिभावक को गंवा दिया है। ऐसे विद्यार्थियों को आर्थिक संकट के कारण कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा फीस भरने में मुश्किल हो सकती है। इससे विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए तो उनकी शैक्षणिक प्रगति में रूकावट आ सकती है। इसके मद्देनजर राज्य में अभिभावकों को गंवाने वाले विद्यार्थियों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फीस माफ करने का फैसला लिया गया है। 
 

Created On :   3 Dec 2021 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story