युवती से छेडख़ानी कर रहे थे मनचले - कोड रेड टीम ने दबोचा 

Wanted to molest a girl - Code Red team caught
युवती से छेडख़ानी कर रहे थे मनचले - कोड रेड टीम ने दबोचा 
युवती से छेडख़ानी कर रहे थे मनचले - कोड रेड टीम ने दबोचा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मेडिकल के पास सुबह 11 बजे के करीब एक 21 वर्षीय युवती से छेडख़ानी करने वाले मनचलों को कोड रेड टीम ने दबोच लिया। मनचलों ने युवती का हाथ पकड़कर छेडख़ानी की और जब उसका दोस्त उसे बचाने आया तो तीनों आरोपियोंं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान  से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। युवती की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर गढ़ा थाने पहुँचाया गया है। सूत्रों के अनुसार युवती ने शिकायत देकर बताया था कि सुबह मेडिकल के पास शांति नगर परसवाड़ा से पुस्तक बदलने के लिए निकली थी। उसी दौरान सतीश चौहान, संजीत राजपूत, गुड्डू ठाकुर ने उसे रोका और हाथ पकड़कर अश्लीलता करने लगे। युवती ने शोर मचाया तो उसका साथी भूपेंद्र गिरी उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गये। कोड रेड टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। कार्रवाई में कोड रेड प्रभारी उप निरीक्षक अरुणा बहाने, उप निरीक्षक रजनी नागभिरे, आरक्षक विनीता, मनीषा, दिलीप व मुकेश चौहान की भूमिका प्रभावी रही। 
 

Created On :   25 Dec 2019 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story