वार्ड क्रमांक ११ के पार्षद ने वार्डवासियों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

Ward number 11 councilor did quick redressal of the problems of the ward residents
वार्ड क्रमांक ११ के पार्षद ने वार्डवासियों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण
पन्ना वार्ड क्रमांक ११ के पार्षद ने वार्डवासियों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 11 से निर्वाचित हुए पार्षद एवं नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रेहान मोहम्मद ने अपने वार्ड में पहुँचकर वार्डवासियों से मुलाकात करते हुए वहांं की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान पार्षद रेहान मोहम्मद को वार्डवासियों ने बताया कि विटनरी अस्पताल के पास कालोनी के अंदर जाने का एक मात्र रास्ता है और बारिश में निकलना दूभर हो जाता है पूरी कालोनी के निवासियों को नाली के पानी से निकलना पडता था और उबड-खाबड होने के कारण हादसे भी हो जाते थे और पुलिया बन जाये तो आवागमन सुगम होगा। वार्डवासियों की इस मांग को पार्षद द्वारा नगर पालिका परिषद में रखा गया जिस पर उसमें तत्काल पाइप डलवाकर कार्य करवाए जाने की मांग रखी। जिसको नगर पालिका के  कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम पाइप डलवाया और कालोनी वासियों को समस्या से निजात मिली। वार्डवासियों ने पार्षद के इस कार्य की सराहना की है।

Created On :   1 Sept 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story