वार्ड क्रमांक २० एवं २१ शासकीय उचित मूल्य दुकान स्थानांतरित

Ward number 20 and 21 government fair price shop transferred
वार्ड क्रमांक २० एवं २१ शासकीय उचित मूल्य दुकान स्थानांतरित
 पन्ना वार्ड क्रमांक २० एवं २१ शासकीय उचित मूल्य दुकान स्थानांतरित

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भण्डार मर्यादित पन्ना के प्रबंधक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड क्रमांक २०, २१ दुकान का संचालन श्री बल्देव जी मंदिर के पीछे शासकीय उचित मूल्य दुकान १६-१७ के बगल में किया जाना है। प्रबंधक द्वारा समस्त कार्डधारियों को बतलाया गया कि अब उक्त दुकान से संबधित कार्डधारी नवीन स्थानांतरित दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त करेंगे। 

Created On :   2 April 2022 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story