सुगमता के साथ किये जायेंगे वार्डवासियों के कार्य: आशा गुप्ता

Ward residents work will be done with ease: Asha Gupta
सुगमता के साथ किये जायेंगे वार्डवासियों के कार्य: आशा गुप्ता
पन्ना सुगमता के साथ किये जायेंगे वार्डवासियों के कार्य: आशा गुप्ता

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक ०५ की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा गुूप्ता का आज अपने वार्ड में सघन जनसम्पर्क जारी है। वह घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से मिलकर भरोसा दिला रहीं हैं कि प्रत्येक वार्डवासी के जो जरूरी कार्य है उनको सुगमता के साथ किये जायेंगे। किसी भी कार्य के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पडेगा। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा गुप्ता सुबह से ही अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पहुंचकर मिलकर समर्थन मांग रही हैं। उनका कहना है कि हमारा वार्ड साफ-सुथरा हो, प्रकाश की व्यवस्था हो यह उनकी प्राथमिकता में शामिल है। शासन की योजनायें समाज के लोगों तक पहुंचे यह उनकी पूरी कोशिश होगी। 

Created On :   30 Jun 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story