कर्मवीर पुरस्कार से सम्‍मानित होंगे वर्धा हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति शुक्‍ल

Wardha Hindi University Vice Chancellor Shukla to be honored with Karmaveer Award
कर्मवीर पुरस्कार से सम्‍मानित होंगे वर्धा हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति शुक्‍ल
समारोह कर्मवीर पुरस्कार से सम्‍मानित होंगे वर्धा हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति शुक्‍ल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ‘आज का कर्मवीर पुरस्कार-2022’ से सम्‍मानित किए जाएंगे। आगामी 16 अक्टूबर, रविवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रो. शुक्‍ल को यह पुरस्‍कार मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे द्वारा प्रदान किया जाएगा।‘काण्‍ट का सौंदर्यशास्त्र’, ‘वाचस्पति मिश्र कृत तत्त्वबिंदु’, ‘अभिनवगुप्त : संस्कृति एवं दर्शन’, ‘गौरवशाली संस्कृति’, ‘स्वातंत्र्योत्तर भारतीय दार्शनिक पृष्ठभूमि’, ‘एन इंट्रोडक्‍शन टू वेस्‍टर्न फिलॉसफी’, ‘अभिनवगुप्‍त : कल्‍चर एंड फिलॉसफी’, ‘शिक्षा जो स्‍वर साध सके’, ‘सनातन और निरंतर सभ्‍यता का पक्ष’ जैसी कृति के रचयिता प्रो. शुक्‍ल की हाल ही में प्रकाशित पुस्‍तक ‘भारतीय ज्ञान परंपरा और विचारक’ की काफी चर्चा हुई है। इसी पुस्‍तक पर उन्‍हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान, लखनऊ द्वारा आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया है। 25 नवंबर, 1966 को भगवान कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में जन्‍मे आचार्य शुक्‍ल की उच्‍च शिक्षा महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय, वाराणसी में हुई। वे सन् 1991 से संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, वाराणसी में तुलनात्‍मक धर्म एवं दर्शन विभाग के आचार्य हैं। प्रो. शुक्‍ल भारतीय दर्शन अनुसंधान परिषद् तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् के सदस्‍य सचिव रहे हैं। 

Created On :   13 Oct 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story