वर्धाघाट पुल डूबा, बाइक सहित बह गया सवार 

Wardhaghat bridge submerged, riders ridden with bikes
वर्धाघाट पुल डूबा, बाइक सहित बह गया सवार 
वर्धाघाट पुल डूबा, बाइक सहित बह गया सवार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुबह हुई तेज बारिश के बाद खमरिया थाना क्षेत्र स्थित परियट नदी पर पडऩे वाला वर्धाघाट पुल डूब गया। उसके ऊपर से पानी बहने लगा। इस बीच पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के करीब पुल को पार करते समय बाइक समेत दो व्यक्ति बह गये जिसमें से एक को लोगों ने बचा लिया वहीं दूसरे का कोई सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने पर खमरिया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नदी में बहे व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया है।  मो. कलीम खान उम्र 50 वर्ष अपने साथी विष्णु प्रसाद यादव उम्र 50 वर्ष के साथ अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजे 3754  लेकर बकरी खरीदने के लिए खमरिया बाजार जा रहा था।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें लोगों ने हादसा होने का अंदेशा जताते हुए रोका, लेकिन वे नहीं माने और बाइक लेकर आगे बढ़ गये। देखते ही देखते पुल के बीच पहुँचते ही बाइक तेज बहाव में बहने लगी। इस बीच वहाँ मौजूद लोग उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन तब तक कलीम खान बाइक में फँसकर बह गया और विष्णु को लोगों ने बचा लिया। पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मो. कलीम की गुमशुदगी दर्ज कर होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया गया। तेज बहाव के कारण नदी में बहे व्यक्ति की तलाश करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात तक उसका सुराग नहीं लग सका है।  
 

Created On :   10 Aug 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story