- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- शौचालय निर्माण की किश्त नहीं दे रहा...
शौचालय निर्माण की किश्त नहीं दे रहा था रोजगार सहायक - मांगी रिश्वत ; हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़।स्वच्छ भारत मिशन को सरकारी कर्मचारी किस तरह पलीता लगा रहे हैं इसकी एक बानगी आज यहां देखने को मिली । पलेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरई निवासी घनश्याम राजपूत ने अपने घर पर शौचालय का निर्माण करा लिया किंतु 6-6 हजार की दो किश्त दिलाने के नाम पर रोजगार सहायक उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था । रोजगार सहायक की इस नाजायज मांग से त्रस्त होकर अंतत: हितग्राही ने लोकायुक्त की शरण ली जिससे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसारस्वच्छ भारत मिशन में भ्रष्टाचार की गंदगी खुलकर सामने आई है। लोकायुक्त सागर की टीम ने गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे पलेरा जनपद क्षेत्र की मगरई ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को रंगे पकड़ा है। शौचालय निर्माण की राशि जारी करने की एवज में उसने हितग्राही से 2 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
पलेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरई निवासी घनश्याम राजपूत ने लोकायुक्त सागर से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कराया गया है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत ने शासन द्वारा निर्धारित राशि उसे नहीं दी। 6-6 हजार की दो किश्तें दिलाने के एवज में ग्राम पंचायत मगरई के रोजगार सहायक महेंद्र कुमार नामदेव ने 2 हजार रुपए घूस मांगी है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। दो हजार रुपए रिश्वत के साथ रोजगार सहायक महेंद्र कुमार नामदेव को रंगे हाथ पकड़ा। क्षेत्र में लोकायुक्त की कार्रवाई से सनसनी फैल गई। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े, सहायक उप निरीक्षक मनोज कोरकू, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक अरविंद नायक शामिल रहे। रोजगार सहायक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पलेरा जनपद की मगरई ग्राम पंचायत के इस मामले में सागर लोकायुक्त की की टीम ने कार्रवाई की है
Created On :   5 April 2018 6:15 PM IST