- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेरी लगाकर बेच रहा था कफ सिरप -...
फेरी लगाकर बेच रहा था कफ सिरप - बेलखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला, आसपास के गाँवों में बेचता था नशा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नशे का अवैध कारोबार करने वालोंं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में नशे के सौदागर को पकड़कर उसके पास से 14 पेटी नशीला कफ सिरप जब्त किया है। आरोपी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाकर इसकी सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच ने आरेापी को बेलखेड़ा पुलिस के हवाले किया जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र स्थित पिपरिया बाजार मोहल्ला में रहने वाला एक व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा है वह नशीला कफ सिरप बेचता है। सूचना की तस्दीक कर टीम द्वारा घेराबंदी कर बाजार मोहल्ला निवासी संदीप साहू को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से 14 पेटियों में रखा 419 नग कफ सिरप जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 हजार बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कफ सिरप बेचना बताया। वह कम उम्र के युवकों को कफ सिरप की लत लगाकर लंबे समय से कारोबार कर रहा था।
Created On :   5 July 2021 3:49 PM IST