कबाड़ के भाव बेच रहा था चोरी के वाहन

Was selling stolen vehicles for scrap
कबाड़ के भाव बेच रहा था चोरी के वाहन
कबाड़ के भाव बेच रहा था चोरी के वाहन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़कर उसके पास से चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं। उक्त आरोपी चोरी के वाहन सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहा था। उसके पास से लार्डगंज व ओमती क्षेत्र से चोरी किए गए वाहन बरामद किए गए हैं। इस संबंध में टीआई मधुर पटैरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मछरहाई में  एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसके 5415 को पकड़ा जो कि बहुत ही कम कीमत में एक्टिवा बेचने की बात कर रहा था। उक्त एक्टिवा चोरी की थी। पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ बर्मन पिता बाला बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी लटकारी का पड़ाव का रहने वाला बताया। उसकी निशानदेही पर घर में छिपाकर रखी गई चोरी की   हॉण्डा शाइन एमपी 20 एमआर 6884, पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनआर 0898 तथा हॉण्डा लियो क्रमांक एमपी 20 एनबी 7871 जब्त की गई। शातिर चोर को पकडऩे में उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, रामप्रसाद मरावी ,सउनि अरविन्द सिंह, ओ.पी. उपाध्याय, आरक्षक वीरेन्द्र उइके, अरुण,  प्रदीप उइके, गौरव सोनी  की सराहनीय भूमिका रही।
 

Created On :   16 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story