भीषण जल संकट के दौरान बिलखुरा डैम के पानी की बर्बादी

Waste of water of Bilkhura Dam during severe water crisis
भीषण जल संकट के दौरान बिलखुरा डैम के पानी की बर्बादी
पन्ना भीषण जल संकट के दौरान बिलखुरा डैम के पानी की बर्बादी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अल्प वर्षा, भीषण गर्मी और जल संकट के दौरान एक ओर जहां सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु जलाभिषेक अभियान के तहत नदी तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार एवं जल संरक्षण के अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले के अधिकांश जलाशय जीर्णशीर्ण स्थिति में देखे जा रहे हैं। जहां प्रतिदिन हजारों गैलन पानी की बर्बादी हो रही है। ऐसा ही मामला पन्ना जनपद अंतर्गत बिलखुरा बांध में देखा जा रहा है जहां डैम का गेट क्षतिग्रस्त होने से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। कई बार ग्रामीणों की मौखिक सूचना और सूचना के बाद भी जिला प्रशासन या जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। एक ओर पन्ना जिले के लगभग सैकड़ों भर गांव भीषण जल समस्या से गुजर रहे हैं लोग कोसों दूर से पानी लाने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे डैम, तालाब और अन्य जल स्त्रोत देखे जा रहे हैं जहां इसी प्रकार पानी की बर्बादी जारी है। अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट में आकर अपना अस्तित्व खो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार हांथ पर हांथ धरे बैठे हैं। जिसका खामियाजा बेकसूर नागरिकों को जल संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। 

Created On :   25 April 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story