बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चौकादार ने की चोरी

Watchman kidnapped a elderly woman and theft there
बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चौकादार ने की चोरी
उल्हासनगर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चौकादार ने की चोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में अकेली 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चार लोगों ने चोरी की वारदात अंजाम दी है। आरोपियों में जिस इमारत में महिला रहती है उसका चौकीदार शामिल है। उसने अपने तीन साथियों की मदद से वारदात अंजाम दी। आरोपियों को जानकारी थी कि लाजवंती बजाज घर में अकेली हैं और परिवार के दूसरे सदस्य बाहर गए हुए हैं। चौकीदार दीपक खडका ने अपने तीन साथियों की मदद से महिला को बांधकर घर में रखी 7 लाख 37 हजार रुपए की नकदी और गहने लूट लिए। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है

Created On :   8 Nov 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story