वार्ड नंबर तेरह में गहराया जल संकट

Water crisis deepens in ward number thirteen
वार्ड नंबर तेरह में गहराया जल संकट
पन्ना वार्ड नंबर तेरह में गहराया जल संकट

डिजिटल डेस्क, पन्ना।  पवित्र नगरी पन्ना वर्तमान में पेयजल समस्या से जूझ रही है। सबसे ज्यादा पेयजल समस्या नगर की श्रमिक बस्तियों में देखी जा रही है। ऐसा ही मामला नगर में पेयजल पूर्ति करने वाले धरम सागर तालाब के किनारे बसी वार्ड क्रमांक १3 की श्रमिक बस्ती में देखा जा रहा है। जहां अधिकांश मजदूरी करने वाले रिक्शा या हाथ ठेला चलाने वाले श्रमिक रहते हैं। जो वर्तमान में काफी दूर से पानी लाते हैं। रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करने वाले जाहर लाल कोरी ने बताया कि गर्मियां शुरू होते ही उनके बस्ती के लोग पानी के लिए तरसने लगे हैं। नगर पालिका द्वारा यहां कभी पानी का टैंकर नहीं पहुंचाया जाता  है।जिससे लोग काफी दूर से पानी लाते हैं ऐसे में वह मजदूरी या अन्य काम भी नहीं कर पाते वहां के रहवासियो ने नगर पालिका प्रशासन से पानी की व्यवस्था के लिये गुहार लगाई है ताकि वह अपने काम धंधे पर समय पर जा सकें।
 

Created On :   20 May 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story