ग्रामीण क्षेत्रों में गहराने लगा जल संकट

Water crisis started deepening in rural areas
ग्रामीण क्षेत्रों में गहराने लगा जल संकट
पन्ना ग्रामीण क्षेत्रों में गहराने लगा जल संकट

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गंभीर रूप धारण कर रहा है। अधिकांश हैंडपंप मरम्मत के अभाव में पानी के बजाय गर्म हवा उगल रहे हैं। ग्राम पंचायतों के टैंकर शोपीस बने हुए हैं या फिर यह केवल सरपंच, सचिव एवं अन्य रसूखदारों के इस्तेमाल तक सीमित हैं। दिन प्रतिदिन गहराते जल संकट को देखकर भविष्य में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण करने की आशंका जताई जा रही है। ऐसी स्थिति में जिले के कई ग्रामों के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक यहां कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई कि इन जल विहीन ग्रामों तक पेयजल पहुंचाया जा सके। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम भी पेयजल समस्या से परेशान हैं सबसे ज्यादा समस्या शाहनगर, पवई क्षेत्र में बताई जा रही है। ऐसे में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए प्रतिदिन कोसों का सफर करते हैं जिला मुख्यालय से लगी नयापुरा के लोग काफी दूरी से साइकिल से पानी लाते हैं। वहीं मुख्यालय से लगभग लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर कटरा, सुनहरा ग्राम में आदिवासी बस्ती के लोग क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से टपक रहे बूंद-बूंद पानी को एकत्र कर अपने परिवार की प्यास बुझाते हैं। पेयजल की इतनी विकराल समस्या को देखकर भी जिम्मेदारों द्वारा इसके निराकरण के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। 

Created On :   15 March 2022 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story