जल अभावग्रस्त शहर में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से नालियों में बह रहा पानी

Water flowing in drains from damaged pipelines in water-scarce city
जल अभावग्रस्त शहर में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से नालियों में बह रहा पानी
पन्ना जल अभावग्रस्त शहर में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से नालियों में बह रहा पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर के साथ-साथ संपूर्ण जिले में अल्प वर्षा की वजह से पर्याप्त पानी एकत्रित नहीं होने से गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल समस्या उत्पन्न हो चुकी थी। जो गर्मियां बढऩे के साथ विकराल रूप धारण करती जा रही है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। पानी की बर्बादी वाले समस्त कार्य प्रतिबंधित किए गए हैं इसी के साथ ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से बहने वाले पानी को रोकने के लिए सुधार के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी नगर पालिका और पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया जा रहा और प्रतिदिन हजारों गैलन पानी क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से बहकर नालियों में पहुंच रहा है। बताया गया है कि नगरपालिका और पीएचई विभाग के इंजीनियर द्वारा चंद स्थानों की पाइप लाइन सुधार करवाकर खानापूर्ति कर दी गई है। इसके अलावा अन्य स्थानों के सुधार कार्य कागजों तक सीमित है जिससे पानी की बर्बादी जारी है। एक ओर लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं तो दूसरी ओर शुद्ध पेयजल नालियों में बह रहा है। 

Created On :   28 March 2022 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story