45 प्रतिशत घरों तक पहुंच चुका है जल, मिशन की कामयाबी के लिए जरूरी है लोगों में जागरूकता

Water has reached 45 percent homes
45 प्रतिशत घरों तक पहुंच चुका है जल, मिशन की कामयाबी के लिए जरूरी है लोगों में जागरूकता
जल जीवन मिशन 45 प्रतिशत घरों तक पहुंच चुका है जल, मिशन की कामयाबी के लिए जरूरी है लोगों में जागरूकता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत देश के 45.15 प्रतिशत ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है। जलशक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के निदेशक भरत लाल ने बताया कि 20 दिसंबर 2021 तक 19,22,52,674 घरों में से 8,67,94,534 घरों में नल से जल पहुंच चुका है। उन्होने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू इस मिशन पर सरकार प्रभावी ढंग से काम कर रही है। लेकिन इसकी कामयाबी के लिए जरूरी है कि इसके प्रति गांव के लोग ज्यादा जागरूक हों। उन्होने कहा कि पानी की शुद्धता की जांच के लिए अब गांव की महिलाओंा को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

लाल यहां यूनिसेफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर यूनिसेफ के डब्ल्यूएएसएच के प्रमुख निकोलस ओसबर्ट ने भी भारत में जल जीवन मिशन की प्रगति पर प्रकाश डाला। भरत लाल ने ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में स्वच्छ व सुरक्षित पीने का पानी पहुंचाने के मकसद से कार्य जोरों पर है। गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, पुड्डुचेरी, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव और हरियाणा के 100 प्रतिशत घरों में जल की आपूर्ति की जा रही है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के 90 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है तो गुजरात ओर बिहार में यह प्रतिशत लगभग 89 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में 68 प्रतिशत ग्रामीण घरों में पहुंचा साफ पानी

भरत लाल ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 68.28 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो गया है। प्रदेश के कुल 1,42,36,135 घरों में से 97,20,137 घरों में पानी पहुंच गया है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 100 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल मिलना शुरू हो गया है तो जालना में 99.51 प्रतिशत घरों में साफ पानी की आपूर्ति हो रही है। महाराष्ट्र में नल से जल पहुंचाने के मामले में सबसे फिसड्डी जिला पालघर है, जहां 20 दिसंबर तक सिर्फ 33.89 प्रतिशत घरों में ही नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाई है। मध्यप्रदेश के कुल 1,22,27,914 घरों में से आज तक 44,69,047 घरों में नल से जल पहुंचा दिया गया है। यह कुल ग्रामीण घरों का 36.55 प्रतिशत है।

Created On :   21 Dec 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story