जल समस्या ग्रस्त लोगों ने खाली डब्बा बजाकर दिया सीएम को संदेश

Water problem people gave message to CM by playing empty box
जल समस्या ग्रस्त लोगों ने खाली डब्बा बजाकर दिया सीएम को संदेश
पन्ना जल समस्या ग्रस्त लोगों ने खाली डब्बा बजाकर दिया सीएम को संदेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण जल संकट के बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना नगर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने रोड शो करने आए थे। पार्षद पद के प्रत्याशियों और भाजपाइयों द्वारा लोगों को हल्दी चावल देकर सीएम के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। पन्ना की अयोध्या बस्ती इंद्रपुरी कॉलोनी वार्ड क्रमांक ०3 जो कि वर्तमान में भीषण पेयजल समस्या से जूझ रहा है। पानी के इंतजार में खाली डिब्बे लेकर बैठे वार्डवासियों ने खाली डिब्बे बजाकर सीएम को संदेश देते हुए पेयजल समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग उठाई है।  


 

Created On :   28 Jun 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story