इरई को बचाने नदी में शुरू किया जलसत्याग्रह 

Water Satyagraha started in the river to save Irai
इरई को बचाने नदी में शुरू किया जलसत्याग्रह 
चंद्रपुर इरई को बचाने नदी में शुरू किया जलसत्याग्रह 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर की जीवनदायनी इरई नदी दाताला मूल से हडस्ती तक गहराईकरण की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती अवसर पर आरवट पुलिया इरई नदी से दाताला पुलिया तक इरई पदयात्रा निकाली गई। दाताला पुलिया के नीचे इरई नदी के तट पर जलसत्याग्रह किया गया। इरई बचाव जनआंदोलन, वृक्षाई, आम आदमी पार्टी चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आंदोलन में चंद्रपुरवासियों ने समर्थन दिया था।  आरवट तट पर इरई नदी बचाव जनआंदोलन के संयोजक व वृक्षाई के संस्थापक ट्री बॉय अजिंक्य कायरकर के पिता कुशाब कायरकर ने नदी का पूजन कर पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा बाढ़क्षेत्र पठानपुरा- विठ्ठल मंदिर, गोपालपुरी, बिनबा गेट, म. फुले चौक, स्वावलंबी नगर पहुंचने के बाद इरई कन्याओं ने पदयात्रा में शामिल चंद्रपुरवासियों का स्वागत किया। पदयात्रा दाताला इरई नदी पहुंचने पर "इरई नदी का गहराईकरण करें, चंद्रपुर को बाढ़ से बचाए ऐसे नारे लगाकर जलसत्याग्रह किया गया।

इस अवसर पर कायरकर ने बताया कि इरई नदी 90 मीटर(300 फीट) चौड़ी नदी कुछ ही महानगराें से गुजरती है। लेकिन इरई का अस्तित्व खतरे में आ रहा है। 22 मार्च 2006 से "इरई बचाव जनआंदोलन की लड़ाई शुरू है। पिछले 16 वर्ष से यह लड़ाई इरई का कल्याण व बाढ़ से चंद्रपुरवासियों को मुक्ति  मिलने तक शुरू रखने का संकल्प लेने की बात कही। आंदोलन में इरई कन्या गीता अत्रे, रेखा चांभारे, प्रीित लांडे,पायल घोडमारे, विभा टोंगे, सारिका जाधव, उज्वला नांदे,भूमि कायरकर, शुभांगी खाडिलकर व प्रतिभा कायरकर इरई पुत्र विठ्ठल भगत, रामकृष्ण खा मणकर, विदर्भवादी अंकुश वाघमारे,योगेश मुरेकर,आप के जिलाध्यक्ष सुनील  मुसले, युवा जिलाध्यक्ष मयूर राईकवार, जिला सचिव संतोष दोरखंडे, संतोष बापचे, राजू कुडे, सिकंदर सागोरे, सुजाता बोन्दले, सुजाता देठे, सुनील सदभय्या, सुनील भोयर, शंकर धुमालेे, सुधीर पाटील, नागसेन लभाने, प्रदीप वालके, जीतेंद्र भाटिया, डॉ. सलीम तुकडी, प्रफुल मल्लेलवार, अशोक माहूरकर, धवले, गजानन बनसोडे, पुंडलिक गोठे, स्वप्निल घागरगुंडे सहित  बड़ी संख्या में चंद्रपुरवासी शामिल हुए। 
 

Created On :   4 Oct 2022 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story