तीन दिनों से पानी की सप्लाई रही बाधित

Water supply disrupted for three days
तीन दिनों से पानी की सप्लाई रही बाधित
पन्ना तीन दिनों से पानी की सप्लाई रही बाधित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में पेयजल संकट के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड रही है। पन्ना शहर के नगर इंद्रपुरी कालोनी में आए दिन लोगों को पेयजल की अनियमित आपूर्ति की वजह से हलाकान होना पड रहा है। शहर में एक दिन छोडकर एक दिन पेयजल सप्लाई की व्यवस्था है किंतु इंद्रपुरी कालोनी में रविवार तथा सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई तथा मंगलवार को भी शाम तक सप्लाई नहीं होने की वजह से लोग पेयजल व्यवस्था के लिए परेशान हो गए। स्थिति यह हो गई कि वार्ड में स्थित बोरवेल से पानी पाने के लिए लोगों को दिनभर लंबी कतारें लगीं रहीं। वार्ड में गरीब एवं मजदूर तबका निवासरत है। जिसका दैनिक कामकाज भी पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से प्रभावित रहा। 

Created On :   25 May 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story