- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पालकमंत्री के कार्यालय में टैंकर से...
पालकमंत्री के कार्यालय में टैंकर से हो रही जलापूर्ति
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के अधिकांश हिस्से में पानी की किल्लत बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी भी लड़खड़ाई जलापूर्ति व्यवस्था पर नाराजगी जता चुके हैं। सरकार का इरादा शहर को टैंकर मुक्त करना है। इसके लिए सभी के घर में नल से जलापूर्ति जरूरी है। प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत बहुत गंभीर समस्या बन गई है। आम लोगों के साथ ही जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बेझनबाग स्थित पालकमंत्री के आवास के ठीक सामने ही उनका जनसंपर्क कार्यालय है, जहां टैंकर से जलापूर्ति हो रही है। शहर में पिछले दो महीने से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की किल्लत शहर के लिए चुनौती बन गई है। मनपा आयुक्त भी खुद इस पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन पानी की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही। तेज गर्मी ने इस समस्या को आैर उग्र बना दिया है। हर इलाके में टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। पालकमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में हर दिन सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं। जलापूर्ति लड़खड़ाने से कार्यालय में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। रविवार को कार्यालय में पानी का टैंकर पहुंचा। जमीन में जो टांका बना है, उसमें टैंकर से पानी भरा गया। शहर में जलापूर्ति व्यवस्था मनपा के माध्यम से आेसीडब्ल्यू देखती है।
Created On :   6 Jun 2022 6:04 PM IST