- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पांच दिन से जलापूर्ति ठप, शुद्ध जल...
पांच दिन से जलापूर्ति ठप, शुद्ध जल के लिए भटक रहे नागरिक
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव एवं सालेकसा तहसील के 48 गांवों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करनेवाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आमगांव नगर को भी पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन स्थानीय आंबेडकर चौक से गांधी चौक की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग पर रहनेवाले निवासियों के घर के नलों में पिछले 5 दिन से जलापूर्ति बंद है। हैरानी की बात तो यह है कि इसकी जानकारी जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी नागरिकों द्वारा की गई शिकायत के बाद ही पता चली है। जबकि जलापूर्ति कार्य की देखरेख करनेवाली कंपनी जिसे ठेके पर प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है, उसका यह कार्य है कि जहां भी जलापूर्ति बंद हो वहां कारणों का पता लगाकर तत्काल मरम्मत कर जलापूर्ति की जाए। मेन रोड पर रहनेवाले उपभोक्ता जलापूर्ति नहीं होने के कारण पिछले पांच दिनों से शुद्ध पेयजल के लिए यहां वहां भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। गौरतलब है कि वर्ष 1998 से शुरू हुई यह जलापूर्ति योजना कभी भी निरंतर सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। कभी पाइपलाइन में खराबी, कभी बिजली का बिल समय पर न भरें जाने तो कभी प्राकृतिक आपदा के कारण इस जलापूर्ति योजना पर कोई न कोई संकट मंडराता रहता है। इस संबंध में 27 दिसंबर को देवरी के जिप के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के शाखा अभियंता संदीप पवार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भी मेन रोड पर रहनेवाले नल उपभोक्ताओं को जलापूर्ति न होने की जानकारी आज ही मिली है। कारण का पता लगाने पर पाया गया कि नेशनल हाइवे का निर्माणकार्य कर रही कंपनी द्वारा आंबेडकर चौक पर खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण मुख्य मार्ग की जलापूर्ति बंद है। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को तत्काल क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है और आज से पाइप लाइन की दुरुस्ती का काम चल रहा है। जो शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। जिसके बाद ही जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
Created On :   28 Dec 2021 5:09 PM IST