तीन दिन से नहीं भरी जा रही है विटनरी अस्पताल की पानी टंकी

Water tank of Vitnery Hospital is not being filled for three days
तीन दिन से नहीं भरी जा रही है विटनरी अस्पताल की पानी टंकी
पन्ना तीन दिन से नहीं भरी जा रही है विटनरी अस्पताल की पानी टंकी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अभी गर्मी शुरू ही नहीं हुई लेकिन पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने लगी है। नगर पालिका में पेयजल सप्लाई का कार्य देखने वाले जिम्मेदारों के कारण यह हालात बन रहे हैं। पावर हाउस चौराहे से रानीबाग रोड की तरफ जाने वाले मार्ग में विटनरी अस्पताल में स्थित पानी की टंकी से नई पाईप लाईन से आम उपभोक्ताओं को पेयजल प्रदाय किये जाने की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन वह तीन दिनों से लगातार खाली पडी हुई है जिसको भरा नहीं गया जिसके कारण आगरा मोहल्ला क्षेत्र व रानीगंज मार्ग के किनारे में रहने वालों के यहां पानी नहीं पहुुंच रहा जिससे इस पूरे क्षेत्र में पयेजल संकट उत्पन्न हो गया। जब यहां के स्थानीय वांशिदों ने नगर पालिका परिषद के उपयंत्री व अन्य कर्मचारियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया व इस संबध में कोई निराकरण नहीं किया जिससे लोग काफी परेशान हैं तथा पानी के लिए भटक रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इस कार्य को देख रहे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश देते ही त्वरित कार्यवाही करवायें जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। 

Created On :   16 March 2022 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story