- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मांडवा के लिए शुरु हुई वॉटर टैक्सी...
मांडवा के लिए शुरु हुई वॉटर टैक्सी सेवा

By - Tejinder Singh |1 Nov 2022 10:03 AM GMT
मुंबई मांडवा के लिए शुरु हुई वॉटर टैक्सी सेवा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजगांव घरेलू क्रूज टर्मिनल और रायगढ़ जिले में अलीबाग के निकट मांडवा के बीच मंगलवार को नयी वाटर टैक्सी सेवा शुरू हो गई। नयनतारा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई इस सेवा में नए वाहन ‘नयन XI ' का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके पिछले हिस्से में 140 जबकि ऊपर बिजनेस क्लास हिस्से में 60 लोगों को बैठने की व्यवस्था है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अध्यक्ष राजीव जलोटा ने कहा कि इस सेवा के जरिए यात्री 35 से 40 मिनट में मजगांव से मांडवा पहुंच सकते हैं। निचले हिस्से का एक तरफ का किराया 400 रुपये जबकि ऊपरी हिस्से का किराया 450 रुपये है।
Created On :   1 Nov 2022 3:32 PM GMT
Next Story