जलसंकट का खतरा टला, बरगी भी भरने की कगार पर -परियट और खंदारी हो गए ओवरफ्लो

Watercourse threat averted, barges also on the verge of filling - overflow
जलसंकट का खतरा टला, बरगी भी भरने की कगार पर -परियट और खंदारी हो गए ओवरफ्लो
जलसंकट का खतरा टला, बरगी भी भरने की कगार पर -परियट और खंदारी हो गए ओवरफ्लो

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । रविवार की रात से शुरू हुई बारिश ने सोमवार की सुबह परियट और खंदारी दोनों को पूरी तरह भर दिया। दोनों ही बाँध खुशी से छलक पड़े और इस खुशी ने शहर के लोगों को भी भरपूर खुशी दे दी कि अब उन्हें जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। परियट से तो शहर के बड़े हिस्से को पानी की सप्लाई की जाती है  और अगस्त के पहले सप्ताह तक इसमें केवल 7 फीट पानी बचा हुआ था। निगम अधिकारियों ने यह दावा किया था कि यदि कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो रक्षाबंधन के बाद आधे शहर में केवल एक वक्त ही पानी दिया जाएगा। अब तो बाँध पूरी तरह से भर गया है इसलिए इससे साल भर आसानी से पानी लिया जा सकेगा। यही हाल खंदारी का भी था इसमें भी करीब 12 फीट पानी बचा था, लेकिन उसे रिजर्व रखा गया था। 
अब खंदारी भी पूरी तरह भरकर ओव्हरफ्लो हो गया इसलिए इससे भी साल भर पानी लिया जा सकेगा। वहीं शहर की प्यास बुझाने के साथ ही हजारों किसानों को खेती के लिए पानी देने वाले बरगी बाँध में भी तेजी से पानी भर रहा है और यह भी भरने की कगार पर है। परियट बाँध का अधिकतम जलस्तर 1390 फीट है और न्यूनतम जलस्तर 1360 फीट है। वर्तमान में यह बाँध भी ओव्हरफ्लो हो गया है।  परियट जलाशय से रांझी की पूरी आबादी, गोकलपुर, शोभापुर, काँचघर, लालमाटी, घमापुर के साथ ही हनुमानताल तक जलापूर्ति की जाती है।
खंदारी जलाशय  - डुमना के पास स्थित खंदारी जलाशय का अधिकतम जलस्तर 1454.67 फीट है, जबकि न्यूनतम जलस्तर 1417.5 फीट है। वर्तमान में यह ओव्हरफ्लो है जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Created On :   18 Aug 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story