बोर्ड रिजल्ट का रास्ता साफ, उत्तरपुस्तिकाओं की ढुलाई के लिए वाहनों को मिली अनुमति

Way cleared of Board Result, vehicles got permission to carry answer Sheets
बोर्ड रिजल्ट का रास्ता साफ, उत्तरपुस्तिकाओं की ढुलाई के लिए वाहनों को मिली अनुमति
बोर्ड रिजल्ट का रास्ता साफ, उत्तरपुस्तिकाओं की ढुलाई के लिए वाहनों को मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए राहतभरी खबर है। बीते कई दिनों से लॉकडाउन के कारण जो उत्तरपुस्तिकाएं लंबे समय से  परीक्षा केंद्रों और परीक्षकों के पास पड़ी थी। राज्य शिक्षा मंडल को उन उत्तरपुस्तिकाओं को वाहनों में लाद कर अपने कार्यालय तक लाने की अनुमति मिल गई है। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के रिजल्ट का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। लेकिन 10वीं की कई उत्तरपुस्तिकाएं अब तक परीक्षकों के पास ही पड़ी थी। परीक्षक पेपर की जांच करके मॉडरेट के पास भेजते हैं। एक मॉडरेटर के पास 7 परीक्षकों की जिम्मेदारी दी जाती है। 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाने के बाद भी लॉकडाऊन के कारण वे राज्य शिक्षा मंडल तक नहीं पहुंच पा रही थी।  

बीते कई दिनों से राज्य शिक्षा मंडल पुलिस से इसकी अनुमति मांग रहा था। आखिरकार पुलिस विभाग ने उन्हें अनुमति प्रदान कर दी है। पुलिस महानिरिक्षक ने अपने महकमे को इसके आदेश जारी कर दिए है।  इसके बाद अब चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली और वर्धा से उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड के विभागीय कार्यालय तक पहुंच सकेगी। जिससे रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी पकड़ेगी। उल्लेखनीय है कि कोराना संक्रमण के बाद लागू हुए लॉकडाऊन के कारण बोर्ड परीक्षाओं पर खासा असर पड़ा। 12वीं की परीक्षा तो 18 मार्च तक पूरी हो गई थी। लेकिन 10वीं का 23 मार्च का भूगोल का एकमात्र पेपर बाकी रह गया था। लॉकडाऊन के कारण राज्य सरकार ने यह पेपर रद्द कर दिया। इधर लॉकडाऊन 3 मई तक बढ़ जाने से रिजल्ट की प्रक्रिया गड़बड़ा गई थी।  अब पुलिस की अनुमति मिलने के बाद यह प्रक्रिया तेजी पकड़ेगी।

 

Created On :   4 May 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story