टीकमगढ़: मौसम आधारित कृषि परामर्श (विशेष लेख) सीमित सिंचाई वाले क्षेत्रों में किसान भाई सरसों तथा चना, अलसी की अंतर्वर्ती फसलों के रूप में बोनी करें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
टीकमगढ़: मौसम आधारित कृषि परामर्श (विशेष लेख) सीमित सिंचाई वाले क्षेत्रों में किसान भाई सरसों तथा चना, अलसी की अंतर्वर्ती फसलों के रूप में बोनी करें

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ आने वाले 5 दिनों के दौरान आसमान में बादल छाये रहने तथा मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34-35 डि.से. के आस-पास तथा रात का न्यूनतम तापमान 20-21 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 06 से 08 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। किसान भाई अरहर की फसल का निरीक्षण करें तथा फसल में फल छेदक इल्ली पाये जाने पर बचाव हेतु, ट्राईजोफास 40 ई.सी. दवा की 2 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। खेतों में पर्याप्त नमी नहीं होने पर किसान भाई पलेवा कर बुबाई का कार्य शुरू करें। किसान भाई उन्नत किस्मो का चयन कर बीज को बुआई से पूर्व थायरम 2 ग्राम एवं 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम दवा के मिश्रण से प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार अवश्य करें साथ ही साथ राइजोबियम व पी.एस.बी. टीके से भी बीज उपचारित करें। आनेवाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना को घ्यान में रखते हुए, किसान भाई सब्जियों की फसल में आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई का कार्य करें तथा फसलों में सिंचाई का कार्य करें। मिर्च, बैंगन तथा टमाटर में चुर्रादृमुर्रा रोग देखा जा रहा है, इसके नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड दवा की 0.5 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें तथा दवा छिड़काव के सात दिन तक सब्जियों को ना तोड़े। आनेवाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क तथा आसमान मुख्यतरू साफ रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई धनियां तथा लहसुन की बुबाई का कार्य शुरू करें तथा पतवार अवश्य बिछायें जिससे कि जमाव शीघ्र हो। किसान भाई आलू के बीज को शीतगृह से निकालकर किसी छायेदार व हवादार स्थान में ढ़ेर लगाकर 5-6 दिनों तक रखने के बाद बीजों को कवकनाशी द्वारा उपचारित अवश्य करें, तत्पश्चात तैयार खेतों में बुबाई शुरू करें। पशुओं के खाने में एक चम्मच नमक का मिश्रण मिलाकर खिलायें तथा दवापान करायें। हरे चारे हेतू बरसीम, जई, रिजका की बुआई की बुवाई का कार्य करें।

Created On :   22 Oct 2020 9:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story