- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़: मौसम आधारित कृषि परामर्श...
टीकमगढ़: मौसम आधारित कृषि परामर्श (विशेष लेख) आने वाले 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा तथा उसके बाद मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ आनेवाले 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा तथा उसके बाद 28 व 29 जुलाई को मध्यम से भारी वर्षा होने तथा आसमान में घने बादल छाये रहने की संभावना है। आनेवाले 3 दिनों के बाद दिन के अधिकतम तापमान में 3-4 डि.से. के आस-पास तथा रात के न्यूनतम तापमान में 2-3 डि.से. के आस-पास की गिरावट रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। आनेवाले 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा तथा उसके बाद 28 व 29 जुलाई को मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई तैयार धान की नर्सरी की रोपाई का कार्य तैयार खेतों में पूरा करें तथा बुबाई से पूर्व ओजोटोबेक्टर के घोल में 30 मिनिट तक डुबोकर रोपाई करें। आनेवाले 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, खरीफ की फसलों जैसेदृ सोयाबीन, मूगं, उड़द, तिल तथा मूंगफली आदि में खरपतवारध्नमी नियंत्रण हेतू निराई-गुडाई का कार्य करें। आनेवाले 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा तथा उसके बाद 28 व 29 जुलाई को मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई वर्षा जल के संरक्षण का कार्य करें। बरसात में लगने वाली सब्जियों जैसें भिंडी, लौकी, कद्दू, गिल्की,करेला,सेम आदि की बुआई का कार्य करें। वर्तमान मौसम में जामुन, आंवला, अमरूद, आम व नीबू की देशी पौधौं की शाखाओं के पौधौं के ऊपर कलमी पौधौं के कलम बांधने के अनुकूल है अतः किसान भाई इस कार्य को शुरु करें। दुघारु पशुओं में बरसात के घास का पाचन कम होता है अतः दुघारु पशुओं के आहार में खनिज लवण का समावेश करें। दूधारु पशुऔं को हरे चारे के साथ-साथ सूखा चारा (50:50) के अनुपात में खिलायें तथा 20-30 ग्राम खनिज मिश्रण व नमक रोजाना देवें। किसान भाई,बकरियों में फड़्किया रोग (इंटेरोटोक्सीमिया) की रोकथाम हेतु टीकाकरण अवश्य करायें।
Created On :   25 July 2020 3:58 PM IST