- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बोले - विदर्भ के किसान बनेंगे...
बोले - विदर्भ के किसान बनेंगे हाईटेक, करेंगे आधुनिक तरीके से खेती-किसानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि नागपुर शहर में एक एग्रो पार्क बनाया जाएगा, जहां किसानों को बीजों का भविष्य देखने को मिलेगा। किसानों को बेचे जानेवाले बीज भविष्य में किस प्रकार का फल देंगे, यह प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकेगा। इससे किसानों को खरीदे जाने वाले बीजों से कैसी पैदावार होगी, इसका अंदाजा लगाना आसान होगा। पंजाबराव कृषि विद्यापीठ ने भी इसके लिए सहमति दी है। गडकरी शनिवार को प्रेस क्लब में भारत के पहले एग्रोविजन वेब रेडियो एप के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने विदर्भ के किसानों को हाईटेक बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए रेडियो एप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद विकास महात्मे, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, वनराई के संस्थापक व समाजसेवी गिरीश गांधी आदि उपस्थित थे।
ड्रोन से होगा छिड़काव
समारोह में सावनेर के किसान राजेश भगत द्वारा एक एकड़ में 100 टन से ज्यादा गन्ने का उत्पादन करने पर सराहना की गई। वह विदर्भ के पहले किसान बने, जिन्होंने एक एकड़ में सबसे ज्यादा गन्ने की पैदावार की है। श्री गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनकी कीमतें कम कर युवा किसानों को इन्हें दिया जाएगा, जिसके माध्यम से फसलों पर दवाइयों का छिड़काव करने में मदद मिलेगी। ड्रोन से छिड़काव करने पर 30 प्रतिशत ही दवाइयां लगेंगी।
वरदान साबित होगा
श्री गडकरी ने किसानों के लिए वेब रेडियो एप को वरदान बताया। इस एप से किसान कृषि से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल कर सकेंगे। खेती में संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए, बाजारों के हाल, किसानों के सवाल-जवाब, लुप्त होने वाली लोककला को जीवनदान देने का प्रयास, विभिन्न उपज आदि के संबंध में जानकारी ले सकेंगे।
राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी 24 से 27 तक
कोरोना के कारण दो साल से कृषि प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी 24 से 27 दिसंबर को रेशमबाग में लगाई जाएगी। जहां किसान आकर खेती के संसाधनों से लेकर खेती उपज पर मार्गदर्शन ले सकेंगे।
25 लीटर दूध देगी गाय
फलों को दूसरे राज्यों और देश से बाहर भेजने के बारे में श्री गडकरी ने कहा कि अभी तक केवल विदर्भ का संतरा ही बाहरी राज्य दूसरे देशों में जा रहा है, लेकिन अब आकोट (अकोला) के लोकप्रिय केले को भी बाहर भेजने की तैयारी है। आनेवाले दिनों में पशुपालन से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकेगा। वर्तमान में जो गाय 5 लीटर दूध देती है, वह भविष्य में 25 लीटर तक दूध दे सकेगी। इसके अलावा विदर्भ के मीठे पानी में बड़े पैमानों पर झींगों की पैदावार कर उसे भी दूसरे देशों तक भेजने की तैयारी शुरू है।
Created On :   12 Dec 2021 5:17 PM IST