- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ तीन...
कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ तीन जोड़ों का विवाह, मिलेंगे दो-दो लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। अपने से भिन्न जाति के साथ किए गए इस विवाह पर तीनों जोड़ों को दो दो लाख रुपए की शासकीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में बताया गया है कि विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत तीन जोड़ों का अंतर्जातीय विवाह कराया गया। तीनों जोड़ों का विवाह जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया ने मंत्रोच्चार व वरमाला की रस्म के साथ कराया। विशेष विवाह अधिकारी अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने विवाह के पश्चात वर एवं वधु को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इन जोड़ों के विवाह के साक्षी पत्रकार प्रकाश दुबे, अनिल नामदेव, ब्रजेश मिश्रा एवं धानेश्वर शुक्ला भी बने।
समीपी ग्राम के हैं तीनों जोड़े
किरनापुर तहसील के अंतर्गत हट्टा थाने के ग्राम गुनई के 22 वर्षीय राहुल उके एवं खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा की 19 वर्षीय शिवानी मस्करे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष अधिनियम के अंतर्गत विवाह के लिए आवेदन किया था। इसी प्रकार तिरोड़ी तहसील के ग्राम नांदी के 25 वर्षीय प्रशीक उके व तिरोड़ी तहसील के ही ग्राम बिरसोला की 22 वर्षीय लता लसुन्ते एवं खैरलांजी तहसील के ग्राम नवेगांव(ख) के 24 वर्षीय नीतिन डोंगरे व सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम कामता की 20 वर्षीय मनीषा विश्वकर्मा ने भी विवाह कराने के लिए आवेदन किया था।
मिलेंगे दो - दो लाख रुपए
तीनों जोड़ों के परिवार के सदस्य भी इस विवाह के साक्षी बने और राजी-खुशी से वर वधु को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के लिए आर्शिवाद प्रदान किया। अपर कलेक्टर श्री शिवगोंविद मरकाम ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इन जोड़ों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की जायेगी। अलग-अलग जाति के होने के कारण इन युवा जोड़ों ने कलेक्टर न्यायालय में विेशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह के लिए आवेदन किया था।
Created On :   4 April 2019 7:16 PM IST