बीत गया एक सप्ताह, नहीं आई रिपोर्ट- डेल्टा प्लस की आशंका में भेजे थे सैंपल

Week passed but no report came, samples were sent in anticipation of Delta Plus variant
बीत गया एक सप्ताह, नहीं आई रिपोर्ट- डेल्टा प्लस की आशंका में भेजे थे सैंपल
बीत गया एक सप्ताह, नहीं आई रिपोर्ट- डेल्टा प्लस की आशंका में भेजे थे सैंपल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को जिले में जांच के दौरान 19 नए संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 477195 हो गया है। इलाज के बाद 31 मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 24 घंटे में 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। फिल्हाल 164 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

डेल्टा प्लस की आशंका, अबतक नहीं आई रिपोर्ट

वहीं जिले के 4 सैंपल डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए हैं। एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है। यह इसलिए चिंतनीय है, क्योंकि दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट और डबल म्यूटेंट वायरस की आशंका को देखते हुए जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट 2 माह बाद आई थी और तब तक स्थिति बेकाबू हो गई थी। काफी जनहानि हुई। दरअसल, म्यूटेशन के कारण कोरोना संक्रमण की गति में तेजी देखी जा रही है। शरीर पर असर करने की क्षमता भी बढ़ रही है। दूसरी लहर में नागपुर में डबल म्यूटेंट वायरस के कारण ही स्थिति गंभीर हुई थी। अब डेल्टा प्लस सामने है। इसे फैलने से पहले ही इसकी पहचान करने में प्रशासन लगा हुआ है। हाल ही में उमरेड से 8 सैंपल हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्यूलर और मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी (सीसीएमबी) भेजे गए थे। वहां से रिपोर्ट 3 दिन में आ गई। 4 और  सैंपल मेयो से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं, लेकिन वहां से रिपोर्ट नहीं आई है। दूसरी लहर में भी सैंपल पुणे के एनआईवी में भी भेजे गए थे। देरी होने के कारण आशंकाएं बढ़ रही हैं। रिपोर्ट में जितनी देरी होगी कम्युनिटी स्प्रेड उतनी तेजी से होगा। 

1200 मरीजों ने दी म्यूकर माइकोसिस को मात

जिले में अब भी म्यूकर माइकोसिस के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अब इससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। शनिवार तक जिले में 1200 मरीज म्यूकर माइकोसिस को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही जिले में पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीज मिले और 1 की मौत हुई। म्यूकर माइकोसिस बीमारी पर प्रभावी रूप से कार्य करने वाले एंफोटेरिसिन बी. इंजेक्शन की कमी के कारण भी मौत के आंकड़े बढ़े हैं। जिले में अब तक 157 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही शनिवार को निजी और सरकारी अस्पतालों से 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 9 नए मरीज मिले, जिन्हें मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 1629 हो चुकी है।  शहर के निजी अस्पतालों में इस बीमारी के 114 और सरकारी अस्पतालाें में 158 इस तरह कुल 243 मरीजों का उपचार जारी है। 

 

Created On :   4 July 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story