सघन पोषण पखवाड़े में लिया बच्चों का वजन

Weight of children taken in intensive nutrition fortnight
सघन पोषण पखवाड़े में लिया बच्चों का वजन
पन्ना सघन पोषण पखवाड़े में लिया बच्चों का वजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में 15 से 28 फरवरी तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सघन पोषण पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वजन, पोषण स्तर जानने और बेहतर बनाने के लिए माता-पिता को पोषण संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी जा रही है। पखवाडे के प्रथम दिन जिले की सभी 1 हजार 492 आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों का शारीरिक माप और वजन लिया गया तथा बच्चों सहित उनके परिजनों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने सभी नागरिकों से बच्चों का आंगनबाडी  केन्द्रों में वजन और लम्बाई का माप कराने की अपील की है। जिससे बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी के साथ स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल हो सके।

Created On :   17 Feb 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story