- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार में ऑक्सीजन सिलेंडर को छिपाकर...
कार में ऑक्सीजन सिलेंडर को छिपाकर की जा रही थी वेल्डिंग
माढ़ोताल पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में सामने आया उपलब्ध कराने वाले का नाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में जहाँ एक ओर शहर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कमी से जूझ रहा है वहीं माढ़ोताल क्षेत्र में दो लोगोंं द्वारा कार में ऑक्सीजन सिलेंडर छिपाकर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से वेल्डिंग करते हुए दो लोगों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर अनमोल हुंडई के संचालक द्वारा मुहैया कराई जाती थी। मौके से स्पोट्र््स कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 7899 एवं ऑक्सीजन टंकी जब्त कर पकड़े गये आरोपियों बालमुकुंद एवं गुलाम जिलानी के विरुद्ध 288 एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन बायपास स्थित मधुर वेयर हाउस के बाजू में कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 7899 में अवैध रूप से बालमुकुंद एवं गुलाम जिलानी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर कार के अंदर छिपाकर रखे हुए है और वेल्डिंग का काम कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करते हुए बालमुकुंद रजक निवासी गढ़ा फाटक एवं गुलाम जिलानी निवासी बड़ी ओमती को पकड़ा। सघन पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। दोनों से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के सम्बंध में पूछने पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया। पुलिस के अनुसार कार से जब्त की गई ऑक्सीजन टंकी में ऊपर सफेद तथा नीचे काला रंग है जो हॉस्पिटल में प्रयुक्त होने की आशंका के चलते सिलेंडर व कार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है।
Created On :   14 April 2021 2:59 PM IST