स्कूटी में रखकर बेच रहे थे शराब - घेराबंदी कर  पकड़ा गया

Were selling liquor by scooting - caught under siege
स्कूटी में रखकर बेच रहे थे शराब - घेराबंदी कर  पकड़ा गया
स्कूटी में रखकर बेच रहे थे शराब - घेराबंदी कर  पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहर में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान मदन पुलिस ने अवैध शराब का विक्रय करने वालों की धरपकड़ की है। पकड़े गये 3 आरोपियों से करीब 38 पाव अवैध शराब व नकदी बरामद की गयी है। पकड़े गये आरोपियों में दो आरोपी स्कूटी में शराब रखकर बेच रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
 सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मदन महल पुलिस ने संदीप पासी एवं जय बर्मन उर्फ बागले को स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसके 3109 से चौराहे के पास अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर स्कूटी में रखे थैले से बरामद 20 पाव देशी शराब व 15 सौ रुपये जब्त किए गये। इसी तरह माली मोहल्ला में सागर कोरी एवं सतीश यादव द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर घेराबंदी कर सतीश यादव को पकड़ा गया। उससे 18 पाव शराब व नकदी बरामद की गयी। उसने सागर कोरी के साथ मिलकर शराब बेचना बताया है। इसी प्रकार भेड़ाघाट रीवापुर में राजा चौधरी अरविंद बर्मन व फिरोज खान से करीब दस लीटर कच्ची शराब जब्त की गयी है। सिहोरा पुलिस ने प्रकाश वंशकार से 22 पाव देशी शराब व कटंगी में विनोद रजक से 80 पाव देशी शराब जब्त की। पनागर में गुलाब केवट व गोराबाजार में निमुन पोल से दस लीटर कच्ची शराब व पाटन में गुड्डू राजपूत से 20 पाव शराब, गोहलपुर में शेरू चौधरी से 19 पाव, तिलवारा में दुर्गा केवट से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गयी है।
 

Created On :   20 April 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story