पश्चिम बंगाल की मिहिदाना मिठाई बहरीन को निर्यात

West Bengals Mihidana sweets exported to Bahrain
पश्चिम बंगाल की मिहिदाना मिठाई बहरीन को निर्यात
कोलकाता पश्चिम बंगाल की मिहिदाना मिठाई बहरीन को निर्यात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वदेशी तथा भौगोलिक पहचान (जीआई) उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान की मिहिदाना मिठाई बहरीन निर्यात की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि अनूठी मिठाई मिहिदाना बहरीन के अल जजीरा समूह ने आयात की है। पश्चिम बंगाल की इस मिठाई का प्रदर्शन बहरीन में अल जजीरा सुपर स्टोर्स में उपभोक्ताओं के समक्ष किया जा रहा है। इस अनूठी मिठाई की और अधिक खेप आगामी दीवाली त्योहार के दौरान निर्यात की जाएंगी। जीआई टैग एक विशिष्ट भौगोलिक मूल को उल्लेखित करने वाला एक प्रतीक है और इसमें वैसी गुणवत्ता होती है या उस मूल के कारण वह विख्यात होता है। जीआई एक प्रकार का बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) होता है।
वार्ता
 

Created On :   5 Oct 2021 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story