गौशाला पहुंचाई जा रही सब्जी मार्केट की वेस्ट सब्जियां गौवंश को मिल रहा हरा भोजन

West vegetables of vegetable market being transported to Gaushala Green food for cows
गौशाला पहुंचाई जा रही सब्जी मार्केट की वेस्ट सब्जियां गौवंश को मिल रहा हरा भोजन
पन्ना गौशाला पहुंचाई जा रही सब्जी मार्केट की वेस्ट सब्जियां गौवंश को मिल रहा हरा भोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका द्वारा बायपास रोड में संचालित गौशाला में संरक्षित गौवंश को हरा भोजन उपलब्ध कराने और पन्ना नगर की सडक़ों और सब्जी बाजार को स्वच्छ रखने के लिए सब्जी दुकानों से बचने वाली सब्जियां शाम को एकत्र कर गौग्रास वाहन के माध्यम से गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। इस प्रकार एक कार्य से दो समाधान हो रहे हैं एक तो गौवंश को हरा भोजन उपलब्ध हो रहा है तो दूसरा नगर में स्वच्छता का माहौल निर्मित हो रहा है। यह अनूठी पहल नगर पालिका सीएमओ एकता अग्रवाल के निर्देशन में प्रारंभ की गई है। क्योंकि सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों से निकलने वाली वेस्ट सब्जी सडक़ में ही फेंक देते थे जिससे सडक़ों में गंदगी होती थी और आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता था। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एकता अग्रवाल के निर्देश में स्वच्छता अधिकारी ओम प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में गो ग्रास वाहन चालक संजय बाल्मीकि द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन शाम को सब्जी दुकानों से सब्जी का वेस्ट एकत्र कर गौशाला पहुंचाते हैं। गौशाला में संरक्षित गोवंश गौ ग्रास वाहन को देखते ही दौडक़र पहुंचते हैं। इस प्रकार पन्ना नगर पालिका में गो ग्रास वाहन के माध्यम से सब्जी का वेस्ट गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। 
 

Created On :   18 May 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story