यह कैसी स्मार्ट सिटी - रानीताल, गोहलपुर-अमखेरा अधारताल-करौंदा बायपास रोड  पर समस्या गंभीर 

What kind of smart city is this problem on Ranital, Gohalpur-Amkhera Adhartal-Karonda bypass road
यह कैसी स्मार्ट सिटी - रानीताल, गोहलपुर-अमखेरा अधारताल-करौंदा बायपास रोड  पर समस्या गंभीर 
कीचड़ खत्म हुआ तो साँस लेना मुश्किल कर रहे धूल के गुबार यह कैसी स्मार्ट सिटी - रानीताल, गोहलपुर-अमखेरा अधारताल-करौंदा बायपास रोड  पर समस्या गंभीर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बारिश ने ब्रेक लिया। गड्ढों में भरे कीचड़ से कुछ राहत मिली तो अब धूल के गुबार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। रानीताल-कछपुरा मार्ग हो, दमोहनाका रोड हो, अमखेरा रोड हो या फिर अधारताल-करौंदा बायपास रोड...। हर जगह एक जैसे हालात हैं। धूल के गुबार लोगों के फेफड़ों को छलनी कर रही है। स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यह धूल दमा-श्वांस रोग व आँखों की बीमारी का कारण बन सकती है। हालाँकि समस्या को लेकर जिम्मेदार विभाग पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि कई जगह नगर निगम ने मलबे से सड़कों के  गड्ढे भरे थे, जो अब परेशानी का सबब बन गए हैं। रानीताल मुख्य मार्ग पर तो सुबह से ही धूल उडऩे लगती है। शाम को ट्रैफिक और धूल के कारण परेशानी बढ़ जाती है। इसके साथ ही घमापुर मार्ग, गोरखपुर, मदन महल, गढ़ा, गुलौआ, दमोहनाका-आईटीआई, गोहलपुर, अमखेरा और अधारताल से करौंदा नाला मार्ग पर धूल के चलते लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों बारिश के दौरान नगर निगम ने गड्ढे भरने के िलए कई जगह मुरुम के स्थान पर मलबे की फिलिंग करा दी थी। अब धूप निकलने से कीचड़ धूल बनकर उड़ रहा है। बारिश के दौरान शहर की अधिकांश सड़कों की ऊपरी परत निकल गई है जिससे उनमें धूल उडऩे लगी है। वहीं कई स्थानों पर निर्माण कार्यों के बाद सड़क पर पड़ा मलबा भी धूल की मुख्य वजह है।
परेशानी- धूल के कारण फेफड़ों और आँखों की बढ़ रहीं बीमारियाँ निर्माण कार्य भी बन रहे मुसीबत का सबब
इन दिनों शहर में कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं जिससे लगातार मलबा निकल रहा है और जब बड़े वाहनों से मलबा फिकवाया जाता है तब वह सड़कों पर बिखर जाता है। यही मलबा अब धूल बनकर उड़ रहा है। रानीताल में फ्लाईओवर का कार्य, नौदराब्रिज पर सीवर का कार्य, गोलबाजार में नाली निर्माण सहित अन्य निजी क्षेत्रों में भी कार्य चल रहे हैं, इनके चलते बारिश के दौरान कीचड़ होता है और बारिश रुके तो धूल उड़ती है। इस सबके चलते स्मार्ट सिटी की वर्किंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
इनका कहना है
सड़कों पर बारिश रुकते ही धूल उडऩे की बात सही है लेकिन इसके कई कारण हैं। वाहनों के जरिए सड़कों पर मिट्टी आ जाती है और बाद में वह धूल बनकर उड़ती है। इसे रोकने हम प्रयास कर रहे हैं कि सड़कों की सफाई कराई जाए और यदि बारिश कुछ ज्यादा दिनों तक रुकी रही तो मरम्मत भी कराई जाएगी। 
-आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री नगर निगम
 

Created On :   13 Aug 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story